मुजफ्फरनगर, यूपी में अल्लाह पर विवादित टिप्पणी के बाद आरोपी अखिल त्यागी की दुकान पर पथराव करने के आरोप में पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें 5 लोगों हसनैन, रमीस, आजम, तारिक और राहिल पर प्लानिंग रचने का आरोप है। हसैन AIMIM का यूथ जिलाध्यक्ष और आजम नगर अध्यक्ष है।
SSP ने कहा- विवादित टिप्पणी का मैसेज AIMIM के वॉट्सएप ग्रुप में फैला और यहीं से इकट्ठा होने का आह्वान किया गया। जिसके बाद लोगों ने रास्ता जाम किया। आरोपी की दुकान पर पथराव किया। एक यूट्यूबर राशिद भी अरेस्ट हुआ है, जिसकी पोस्ट के कमेंट में ये सारा बवाल शुरू हुआ था।
थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा विधिविरूद्ध जमाव कर रोड जाम करने व पथराव कर भय का माहौल व्याप्त करने वाले मुख्य साजिशकर्ता सहित 19 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार
जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक आनन्द देव मिश्रा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 22.10.2024 को थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा विधिविरूद्ध जमाव कर रोड जाम करने व दुकानों पर पथराव कर आम जनमानस में भय का माहौल व्याप्त करने वाले मुख्य साजिशकर्ता सहित 19 अभियुक्तगण को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 19.10.2024 को थानाक्षेत्र बुढ़ाना निवासी एक युवक अखिल त्यागी द्वारा सोशल मीडिया पर दूसरे समुदाय के प्रति अशोभनीय टिप्पणी की गयी थी। थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त युवक अखिल उपरोक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी थी। इस घटना पर कुछ लोगों द्वारा झूठी अफवाह फैलाते हुए 500-700 लोगों को विधि विरुद्ध जमा कर कस्बा बुढ़ाना में जाम लगाकर यातायात व कानून व्यवस्था को छिन्न-भिन्न किया गया तथा उपद्रव कर थाने का घेराव किया गया। उपद्रवियों द्वारा थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त अखिल त्यागी उपरोक्त के घर पर भी पथराव किया गया। मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रसासनिक अधिकारियों एवं संभ्रान्त व्यक्तियों द्वारा सभी को समझाया गया तथा विधानसभा उप-चुनाव के दृष्टिगत लगी आदर्श आचार संहिता के बारे में बताते हुए जाम न लगाने की अपील की गयी परन्तु भीड द्वारा अपने स्थान को नही छोडा गया जिससे आम जीवन अस्त व्यस्त हुआ, एम्बुलेंस व अन्य जरुरी सेवाएं काफी समय तक प्रभावित रही तथा क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त हुआ। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा उपद्रवियों के विरूद्ध मु०अ०सं०-434/24 धारा- 191(2)/191(3)/190/125/324(4)238/189(2)/189(3)/189(5)/189(9)/192/230/293/324(6)351(3)223 बीएनएस व गु०अ०रां०- 435/24 धारा-191(2)/100/126(2)/223 बीएनएस व 7 सीएलए पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में थाना बुढ़ाना पर उक्त घटना में शामिल उपद्रवियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया। विवेचना के दौरान हसनैन पुत्र फसी अख्तर उक्त घटना के मुख्य साजिशकर्ता के रूप में चिन्हित हुआ। हसनैन उपरोक्त द्वारा व्हाटसएप ग्रुप तथा सोशल मीडिया के अन्य माध्यमों के जरिये अफवाह फैलाकर लोगों को एकत्रित किया गया था। आज दिनांक 22.10.2024 को गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज व वीडियो की जांच के माध्यम से पहचान कर घटना में शामिल मुख्य साजिशकर्ता हसनैन उपरोक्त सहित 19 अभियुक्तगण को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
*1.* हसनैन पुत्र फसी अख्तर निवासी बडी मस्जिद कस्बा बुढाना, मुजफ्फरनगर। (मुख्य साजिशकर्ता)
*2.* राहिल पुत्र इकबाल नि० मौ० काजीवाडा कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*3.* आजम पुत्र फारूखी नि० मी० काजीवाडा कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
(एआईएमआईएम नगर अध्यक्ष)
*4.* समी कुरैशी पुत्र कासिम निवासी मौहल्ला कस्यावान कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*5.* कैफ उर्फ मोदी पुत्र भूरा पहलवान निवासी मौहल्ला छोटा बाजार कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*6.* उजैफ पुत्र नसीम निवासी मौहल्ला छोटा बाजार कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*7.* जुनैद पुत्र शहजाद निवासी मौहल्ला काजीवाडा कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*8.* कासिफ पुत्र आबिद निवासी आबिद निवासी मौहल्ला पश्चिमी पछाला कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*9.* मासूम पुत्र जरीरा निवासी मौहल्ला शाहवाडा कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*10.* असद पुत्र असलम निवासी मौहल्ला छोटा बाजार कस्बा व बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*11.* फैज उर्फ बिल्ली पुत्र नईम निवासी लुहसाना रोड कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*12.* इखलाख पुत्र बाबू निवासी सरकारी अस्पताल के पीछे कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*13.* समीर उर्फ दिलजान पुत्र इकराम निवासी कमल टाकीज के पीछे कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*14.* इसरार पुत्र रफीक निवासी मौहल्ला नई बस्ती कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*15.* राशिद पुत्र आबिद निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*16.* आस मौहम्मद पुत्र जुबैर निवासी लुहसाना रोड कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*17.* नावेद पुत्र नसीर निवासी छोटा बाजार कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*18.* शमसाद पुत्र रज्जाक निवासी कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*19.* सैफ उर रहमान पुत्र हबीबुर निवासी ग्राम रसूलपुर दभेडी थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी-*
➡️ 05 मोबाइल फोन
➡️ 01 पैन ड्राइव
*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-*
*1.* प्र०नि० श्री आनन्द देव मिश्र थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
*2.* निरीक्षक अपराध धर्मवीर सिह थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 श्री राजदीप सिह थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
*4.* उ०नि० ललित कसाना थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
*5.* उ0नि0 सन्दीप चौधरी थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
*6.* उ0नि0 चरण सिंह थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
*7.*है0 का 93 संजय थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
*8.* हे0का0 64 सुनील कुमार थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
*9.* है0का0 640 निवेश कुमार थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
*10.* है0 का 285 नीरज त्यागी थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
*11.* का0 258 शिवकुमार त्यागी थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
*12.* का0 285 मोहित चौधरी थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
*13.* का0 1377 नकुल सांगवान थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
*14.* का0 701 हरीश थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
*15.* का0 231 गजेन्द्र थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
*16.* का0 1206 विजय थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
*17.* का0 1710 रोहताश कुमार थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
*18.* का0 2105 योगेश कुमार थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
*नोट-* थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा पथराव तथा विधिविरूद्ध जमाव की घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की भी पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। इसके साथ ही मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा आम जनमानस से अपील की जाती है कि एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें तथा सोशल मीडिया पर कोई भी अशोभनीय टिप्पणी/पोस्ट शेयर ना करें, अफवाहों पर ध्यान न दें किसी भी खबर की पुष्टी उच्चाधिकारीगण से करें। साथ ही किसी भी कानून विरोधी घटना में शामिल न हो अन्यथा मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
" "" "" "" "" "