मुजफ्फरनगर
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद कादिर राणा ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से मुलाकात कर मीरापुर से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अपनी पुत्रवधु सुम्बुल राणा के लिए आशीर्वाद व समर्थन मांगा।
मुलाकात में भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पूर्व सांसद कादिर राणा को उनकी पुत्रवधु को मीरापुर से सपा प्रत्याशी बनाये जाने पर बधाई व शुभकामनाएं दी।
पूर्व सांसद कादिर राणा ने कहा कि जब जब मुजफ्फरनगर में चुनाव हुए है भारतीय किसान यूनियन ने हमेशा निर्भीक निष्पक्ष चुनाव के लिए जोरदार पैरवी की है उन्होंने भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत से लोकतन्त्र की मजबूती के लिए मीरापुर विधानसभा उपचुनाव शांतिपूर्ण निष्पक्ष सम्पन्न के लिए उनसे समर्थन की मांग की।
भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा भी आश्वस्त किया गया कि भाकियू हमेशा की तरह निष्पक्ष निर्भीक चुनाव के लिए प्रशासन व निर्वाचन आयोग से मांग करेगी।