मुजफ्फरनगर
भटिंडा में 20 अक्तूबर से आयोजित नॉर्थ जोन शूटिंग चैम्पियनशिप में मुजफ्फरनगर के सुजडू निवासी हारिश राणा पुत्र शाहबाज ने अपनी निशानेबाजी का जलवा दिखाते हुए जूनियर में ब्राउन मेडल व सीनियर में सिल्वर मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है।
नार्थ ज़ोन की शूटिंग चैम्पियनशिप में 10 राज्यो के अनेक प्रतिभागियों में से मुजफ्फरनगर के हारिश राणा ने सीनियर में सिल्वर व जूनियर में ब्राउन मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा को साबित कर जिले का नाम ऊंचा किया है।
इस बड़ी उपलब्धि से उनके परिजन व हारिश राणा के कोच मौ०असब तथा क्षेत्रवासी बेहद खुशी का इज़हार कर रहे हैं।
समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट,सपा नेता साजिद हसन,असद पाशा,अब्दुल्ला क़ुरैशी, हारून खान, हुसैन राणा,योगेंद्र बालियान, नदीम मलिक सहित समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियो द्वारा हारिश राणा का समाजवादी पार्टी कार्यालय पर स्वागत करते हुए इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी गयी।