मुज़फ्फरनगर। एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने बुधवार को क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भूड़ का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण में अध्यापकों की उपस्थिति चेक की तथा कक्षा वार छात्र-छात्राओं की उपस्थिति को चेक किया गया एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने विद्यालय में अन्य सभी व्यवस्थाओं की बड़ी बारीकी से जांच की, बारीकी से जांच होते देखा वहां पर मौजूद अध्यापकों की सांसे अटकी रही एसडीएम ने विद्यालय में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए तथा एसडीएम ने मिड डे मील में बनने वाले भोजन को स्वयं चक्कर गुणवत्ता का परीक्षण किया तथा मिड डे मिल के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया शिक्षकों की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं से गणित, अंग्रेजी व हिंदी विषय से जुड़े सवाल जवाब किये छात्र-छात्राओं से प्रश्न पूछ पढ़ाई के स्तर की जांच की छात्र-छात्राओं के सटीक और त्वरित उत्तर देने से एसडीएम ने प्रशंसा की और कुछ छात्रों के संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की सीख दी तथा शिक्षकों से भी कमजोर विद्यार्थी पर विशेष ध्यान देते हुए पढ़ाई कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में एसडीएम ने किचन को भी देखा और बेहतर सफाई की नसीहत दी बाहर ग्राउंड में सफाई की बेहतर व्यवस्था ना होने पर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त की उन्होंने तत्काल ग्राम प्रधान को दूरभाष पर विद्यालय में सफाई कर्मचारी से सफाई कराने के निर्देश दिए ।
एसडीएम ने शिक्षकों से कहा कि पठन-पाठन की गुणवत्ता बेहतर बनाएं प्राथमिक विद्यालय ही छात्र जीवन की पहली पाठशाला है। विद्यालयों पर इन्हें जिस प्रकार का वातावरण मिलेगा उसी से उनका मार्गदर्शन होगा एसडीएम ने अध्यापकों से छात्र-छात्राओं के सामान्य ज्ञान एवं करंट अफेयर्स से जुड़ी जानकारी से अपडेट करते रहने की भी निर्देश दिए। इस दौरान सभी शिक्षक व कुछ अभिभावक भी विद्यालय में उपस्थित रहे।
" "" "" "" "" "