उत्तरप्रदेश ब्रेकिंग न्यूज
चित्रकूट – डीएपी खाद न मिलने पर किसान ने लगाई फाँसी। कंठीपुर गांव में किसान छोटू खां ने लगाई फाँसी। किसान ने खेत मे एक पेड़ पर फांसी लगाकर दी जान। परिजनों के मुताबिक किसान कल जिला मुख्यालय की नवीन मंडी समिति में खाद लेने गया था जहां कुछ झड़प भी हुई थी और फिर मृतक किसान को खाद भी नही मिली जिससे अवसाद में आकर किसान ने फांसी लगाकर जान दे दी। अभी तक मौके पर नही पहुची पुलिस कर्वी कोतवाली क्षेत्र का मामला।