नई दिल्ली। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच मुल्तान में खेला गया। पाकिस्तान ने इस मुकाबले को 152 रन से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की। सीरीज का पहला टेस्ट इंग्लैंड ने पारी और 47 रन से जीता था। पाकिस्तान करीब 4 साल बाद घर में कोई टेस्ट मैच जीता है। इतना ही नहीं शान मसूद की कप्तानी में टीम की पहली टेस्ट जीत है। मैच के बाद कप्तान शान मसूद ने कई खुलासे किए।
शान मसूद ने कहा, “पहली जीत हमेशा खास होती है। काफी कठिन समय के बाद यह जीत मिली है। पिछले हफ्ते काफी कुछ हुआ। हर किसी के लिए एक साथ काम करना, 20 विकेट लेने की रणनीति बनाना और उसे पूरा करना, यह सबसे संतोषजनक बात है। पाकिस्तान टीम की तारीफ बनती है। टीम को जीत की भूख थी।”
उन्होंने कहा, “किसी भी प्लेयर के एफर्ट पर डाउट नहीं है। यह सभी लोगों को लिए खास है। कठिन समय के बाद टीम को जीत मिली है। हमें बस इस बात की खुशी है कि हम प्लान को लागू करने में सफल रहे। हमने 20 विकेट चटकाए। इसके साथ ही पहली और दूसरी पारी में कुछ अच्छे स्कोर बनाए। हमने रणनीति में बदलाव किया। बांग्लादेश के खिलाफ हम चूक गए थे।”
शान ने कहा, “कभी-कभी विपक्षी टीम के हिसाब से रणनीति बनानी होती है। हमने मुल्तान में बहुत ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। नौमान अली और साजिद खान का टीम में आना आसान नहीं था। दूसरी पारी में हमें तीसरे गेंदबाज की भी जरूरत नहीं पड़ी। टीम में सभी प्लेयर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। कामरान गुलाम के लिए डेब्यू आसान नहीं था। उन्होंने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक की जगह ली। मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि कोई कितने दबाव में हो सकता है।”
बता दें कि कामरान ने बाबर आजम की जगह ली। उन्होंने डेब्यू टेस्ट में ही शतक लगाया। पहली पारी में उन्होंने 224 गेंदों पर 118 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का लगाया। दूसरी पारी में कामरान गुलाम ने 26 रन बनाए।