नई दिल्ली। न्यूजीलैंड टीम इस समय भारत दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। ये मैच न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रवींद्र का घरेलू मैच है क्योंकि रचिन रवींद्र का नाता बेंगलुरु से पुराना है। ये उनका दूसरा घर है।
रचिन की जड़े बेंगलुरु से जुड़ी हैं। उनके पिता का जन्म यहीं हुआ था। उनकी मां भी इसी शहर से आती है। बाद में उनके पिता न्यूजीलैंड चले गए थे और फिर वहीं बस गए। लेकिन रचिन के दादा-दादी अभी तक बेंगलुरु में रहते हैं। मैच के बाद वह अपने दादा-दादी के घर जा सकते हैं।