आगरा। नाबालिगों द्वारा बालिका की आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बनाकर पौने सात लाख रुपये वसूली का मामला सामने आया है। एममएम गेट थाना क्षेत्र के कारोबारी की 12 वर्ष की बेटी की छह महीने पहले आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना ली। जिसे सार्वजनिक करने की धमकी देकर आरोपितों ने बालिका से वसूली शुरू कर दी।
बालिका घर से चुरा रही थी रुपये
बालिका घर से रुपये चोरी करके आरोपितों काे देने लगी। रुपये गायब होने पर स्वजन को शक हुआ। उन्होंने घर में नजर रखनी शुरू कर दी। बेटी को रुपये निकालते देख उससे पूछताछ की तो ब्लैकमेलिंग की कहानी सुन उनके होश उड़ गए।