इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने ‘पार्टी की नीति को धता बताने के लिए’ वरिष्ठ नेता फैसल वावदा (Faisal Vawda) की पार्टी से मूल सदस्यता समाप्त कर दी। पीटीआई ने शनिवार को यह जानकारी दी।

इमरान खान ने शुरू किया हकीकी आजादी मार्च

बता दें, इमरान खान ने पाकिस्तान में जल्द चुनाव कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को लाहौरस से इस्लामाबाद के लिए हकीकी आजादी मार्च शुरू किया है। इससे शहबाज शरीफ सरकार तनाव में है। मार्च को देखते हुए इस्लामाबाद में 13 हजार से अधिक पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती की गई है।

इमरान खान ने की भारत की सराहना

इमरान खान ने मार्च के दौरान पीटीआई कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारत की विदेश नीति की सराहना की है। उन्होंने कहा कि भारत पश्चिमी देशों के दबाव के बावजूद रूस से तेल खरीद रहा है। इमरान ने इस दौरान पाकिस्तान को गुमा देश बताया और कहा कि पाकिस्तानी गुलाम हैं। ये अपने देशवासियों के कल्याण के लिए निर्णय लेने में विफल रहा है।

‘नवाज शरीफ की तरह नहीं हूं, जो देश छोड़कर भाग जाऊंगा’

पीटीआई प्रमुख ने पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर भी निशाना साधा। और कहा कि ‘मैं नवाज शरीफ नहीं हूं, जो देश छोड़कर चला जाऊं। मैं देश में ही हूं और कानून का सामना करुंगा।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के फैसले देश के अंदर ही होने चाहिए। भारत रूस से तेल खरीद सकता है, लेकिन गुलाम पाकिस्तानियों को इसकी अनुमति नहीं है। उन्होंने इस दौरान सेना और आईएसआई पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैं बहुत कुछ जानता हूं, लेकिन अपने देश को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता। मैं देश की अच्छाई के लिए रचनात्मक आलोचना करता हूं।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *