नई दिल्ली। भारतीय टीम ने हैदराबाद में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मैच में 297 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस स्कोर तक टीम को पहुंचाया विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने। संजू ने इस मैच में शतकीय पारी खेली। संजू को इस पारी का लंबे समय से इंतजार था और आखिरकार उन्होंने शतक ठोक अपनी मंशा पूरी कर ली। इसका कारण भारत की टी20 टीम के कप्तान सू्र्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर के दो शब्द थे।
संजू ने 47 गेंदों पर 11 चौके और आठ छक्कों की मदद से 111 रन बनाए। ये संजू का टी20 इंटरनेशनल में पहला शतक है। संजू लगातार टीम से अंदर-बाहर होते रहते हैं। ऐसे में उनके बल्ले से निकली ये पारी संजू की जगह टीम में पक्की कर सकती है। संजू ने मैच के बाद बताया कि कोच और कप्तान के दो शब्दों के कारण उन्होंने इस तरह की बल्लेबाजी की।