गोरखपुर। मदनमोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति व कुलसचिव पर भ्रष्टाचार के आरोप का मामला गरमाता जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन आरोप के विरोध में सख्ती के साथ आगे आया है। 13 बिंद़ुओं पर भ्रष्टाचार के आरोप को पूरी तथ्यहीन, निराधार और मनगढ़त बताया है।
यह भी बताया है कि एक बिंदु को छोड़कर सभी 12 बिंदु वर्तमान कुलपति के कार्यकाल के नहीं है, ऐसे में उनके लिए कुलपति को आरोपित करना पूरी तरह से उनकी और विश्वविद्यालय की छवि धूमिल करने का निंदनीय प्रयास है।