उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार
मुजफ्फरनगर,आज दिनांक 6 अक्टूबर दिन रविवार में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की एक आवश्यक बैठक का आयोजन आर्य समाज मैं किया गया l आज की सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह एवं संचालन जिला कोषाध्यक्ष अमित गोयल के द्वारा किया गया l
आज की बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की कार्यकारिणी के कुछ पदों पर संगठन के जिला अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह एवं नगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल के द्वारा नगर एवं जिले के पदाधिकारी को मनोनीत किया गया l जिला महामंत्री निखिल सर्राफ ने बताया कि मनोनीत होने वाले व्यापारियों में जिला सचिव के पद पर मनोज पाटिल एवं युवा जुझारू छवि के कार्तिक जोहरी को संगठन के युवा नगर अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया एवं इसी के साथ कुशाग्र शर्मा नगर कोषाध्यक्ष, अमित गुप्ता नगर सचिव पंडित सतीश कोशिक नगर मीडिया प्रभारी, अंकुर गुप्ता नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शिवम तायल नगर विधि प्रकोष्ठ प्रमुख, अनुराग जैन नगर सचिव अंकुर जैन नगर प्रचार मंत्री, वैभव बंसल युवा नगर मंत्री को मनोनीत किया गया l इस अवसर पर नगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को संगठन हित में एवम व्यापारियों के हित में काम करने के लिए कहा एवं नगर के सभी व्यापारियों से आग्रह किया कि यदि किसी व्यापारी के साथ कोई समस्या होती है तो उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल सदैव उनकी हर समस्या में उनके साथ खड़ा रहेगा,
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष अमित गोयल नगर महामंत्री मनीष बंसल उपस्थित रहे।।