बहराइच ब्रेकिंग न्यूज
बहराइच वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ दूसरा खूंखार तेंदुआ
बीती रात अयोध्या गांव की बुजुर्ग महिला पर हमला करने वाला तेंदुआ पिंजरे में हुआ कैद
तीन दिन पहले एक 14 वर्सीय सायबा नाम की किशोरी पर किया था हमला
सायबा का लखनऊ में चल रहा इलाज
कतर्नियाघाट के आसपास के ग्रामीणों के लिये बना हुआ था आतंक का पर्याय
तेंदुए को पकड़ने के लिये वन विभाग ने लगाया था पिंजरा
पिंजरे में बंधी बकरी का शिकार करने घुसा तेंदुआ पिंजरे में हुआ कैद
तेंदुए के पकड़े जाने से दहशत के साये में जी रहे ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
वन विभाग की टीम तेंदुए को लेकर पहुंची रेंज कार्यालय कतर्नियाघाट,
डॉक्टरों की टीम करेगी पकड़े गए तेंदुए की मेडिकल जांच
फिर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तेंदुए को भेजा जाएगा सुरक्षित स्थान
" "" "" "" "" "