बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में बुधवार शाम बड़ा हादसा हाे गया. सिरौली के कल्याणपुर गांव में अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ. भीषण विस्फोट में छह मकान पूरी तरह ढह गए और मलबे में दबकर पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
शुरुवाती जानकारी के अनुसार रहमान शाह के रिश्तेदार नाजिम और नाजिर सिरौली बाजार में रहकर आतिशबाजी का काम करते हैं. रहमान शाह अपने घर पर चोरी-छिपे आतिशबाजी बनाकर उन्हें देता है. चूंकि पटाखा फैक्ट्री का जो लाइसेंस है, वो नाजिर के नाम पर है. नाजिर, रहमान शाह का दामाद है. ससुर रहमान नाजिर के ही लाइसेंस पर गांव में चोरी-छिपे पटाखा बनाता है और उन्हें नाजिर तक पहुंचाता है. इस हादसे में रहमान शाह की बहू समेत पांच लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई