बड़ौदा में कीचड़ व पानी भरे रास्ते से ग्रामीण परेशान
मुज़फ्फरनगर,बुढ़ाना। क्षेत्र के गांव बड़ौदा में रास्ते में भरे गंदे पानी और कीचड़ से ग्रामीणों का जीना मुहाल है। ग्रामीणों द्वारा कई बार जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
गांव बड़ौदा की गलियों में पानी की निकासी ना होने की वजह से गंदा पानी रास्ते में इकठ्ठा हो रहा है। कीचड़ व पानी से भरे रास्ते से गुजरने से साइकिल और बाइक सवार अक्सर गिर कर चोटिल हो जाते हैं। ग्रामीण यजुवेंद्र शर्मा, पूरण सिंह, बृजेश, ईश्वर, जितेंद्र सिंह आदि ने बताया कि शमसान घाट की ओर जाने वाला और प्राथमिक स्कूल नंबर एक के बराबर का रास्ता में कीचड़ और जलभराव है। ग्राम प्रधान द्वारा प्राथमिक स्कूल के बराबर वाले रास्ते से ईंटो को उखड़वा दिया गया, लेकिन अभी तक रास्ता नही बनवाया गया। गांव की गलियों में हर समय गंदा पानी भरा होने की वजह से उसमें मच्छर पैदा होकर संक्रामक बीमारी होने का अंदेशा बना हुआ है।
जलभराव वाली गली में स्थित घरों के लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। बीडीओ सतीश कुमार ने बताया कि खड़ंजा उखाड़े जाने के बाद ग्राम सचिव का ट्रांसफर हो गया था। नए ग्राम सचिव द्वारा एक दो दिन के अंदर ही मार्ग की मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
-दीपक राठी