बुढ़ाना के गांव कुरथल में ग्रामीण की हत्या
दीपक राठी
मुज़फ्फरनगर, बुढ़ाना क्षेत्र के गांव कुरथल में ग्रामीण राजबीर कश्यप की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। राजबीर किरयाना की दुकान करता था। आरोपी पक्ष की राजबीर से तंबाकू खरीदने को लेकर कहा सुनी हुई थी।घटना रात की बताई जा रही है पुलिस मौके पर मौजूद।
फाइल फोटो-मृतक राजीबर कश्यप
अपडेट
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक राजबीर कश्यप परचून की दुकान चलाता है गांव में ही कल रात आरोपी इससे तंबाकू खरीदने आया था। आरोपी पर पहले भी पैसे उधार थे, राजबीर ने पहले पिछले पैसे देने को कहा, जिस पर दोनो में बहस हुई। जिसके बाद आरोपी ने भाला लाकर राजबीर कश्यप पर हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है। महर्षि कश्यप एकता संगठन के लोग मौके पर मौजूद हैं और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
" "" "" "" "" "