गांव वालों के धरने के बीच देर रात पहुंचे सांसद हरेंद्र मलिक, अधिकारियों से वार्ता करने के बाद संसद के आश्वासन पर धरना समाप्त
मुज़फ्फरनगर, चरथावल ब्लॉक क्षेत्र के गांव कुल्हेड़ी में कई दिन पहले करंट लगने से झुलसे लाइनमैन नफीस राव की उपचार के दौरान आज मौत हो गई, जसके बाद मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने धरना शुरू कर दिया देर सांसद हरेंद्र मलिक खुद धरना स्थल पर ग्रामीणों के बीच पहुंचे और अधिकारियों से वार्ता की।।
अपडेट
सांसद हरेंद्र मलिक की अधिकारियों से वार्ता के बाद सांसद के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के परिवार को एक बिजली विभाग की और से संविदा की नौकरी दी जाएगी, वही ₹4000 महीना, 7:50 लाख रुपए का मुआवजा व अन्य कई मुआवजे मृतक परिवार को दिए जाएंगे, सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा वह इस दुख की घड़ी में मृतक परिवार के साथ है और उन्हें हर संभव मदद प्रशासन की ओर से दिलवाई जाएगी।।
#सांसद #MP #मुज़फ्फरनगर #muzaffarnagar #हरेन्द्र मलिक #यूपी #UP
" "" "" "" "" "