UP के बदायूँ जिले में जंगल में हुई 18 साल के गोपाल क़ी हत्या उसी के दोस्त सचिन ने क़ी थी। सचिन पकड़ा गया तो क़त्ल का राज खोल दिया।
क़ातिल का कबूलनामा…
गोपाल का उसके परिवार क़ी लड़की के साथ अफेयर चल रहा था जो रिश्ते में गोपाल की भांजी लगती थी .. इससे उसके परिवार क़ी इज़्ज़त खराब हो रही थी। लड़की को समझाया वह नहीं मानी.. इसलिए उसने दोस्त को ही रास्ते से हटा दिया। उसने पहले गोपाल को बियर पिलाई। जब नशा हुआ तो जंगल में घुमाया। ईंट का प्रहार कर उसकी हत्या क़ी। फिर तेज़ाब लाया और लाश को जला दिया ताकि पहचान न हो।
बता दे थाना कादर चौक के गांव लभारी का रहने वाला छात्र गोपाल आठ सितंबर से लापता था। उसका शव 13 सितंबर को गांव के जंगल में बरामद हुआ।
" "" "" "" "" "