मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव विदित चौधरी का आज गुप्ता रिजॉर्ट पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमल मित्तल के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया।
नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव विदित चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी एवं हमारे नेता राहुल गांधी का ही है। हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव में पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमल मित्तल ,मोहम्मद वाहिद प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस,इंजी.सद्दाम,
शादाब अंसारी, सद्दाम राणा ,मोहम्मद वारिस ,मोहम्मद शादाब आदि ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में राष्ट्रीय सचिव बनने पर विदित चौधरी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
पूर्व कार्यवाहक जिला अध्यक्ष राकेश पुंडीर के नेतृत्व में अक्षय पुण्डीर, गौरव भाटी,नीरज बालियान, मुकुल शर्मा ने भी श्री विदित चौधरी का जोरदार स्वागत किया।