ग्रामीण जन सेवा समिति किशनपुर बराल ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
– वेणु नेत्र अस्पताल नई दिल्ली की मैनेजिंग डायरेक्टर तनुजा जोशी ने की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत
– किशनपुर बराल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में हुई विभिन्न रोगों से जुड़े 244 मरीजों की निशुल्क जॉंच
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
सामाजिक और स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली जनपद बागपत की एनजीओ ग्रामीण जन सेवा समिति किशनपुर बराल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जनपद बागपत के गांव किशनपुर बराल में लगे स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ वेणु नेत्र अस्पताल नई दिल्ली की मैनेजिंग डायरेक्टर और कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तनुजा जोशी ने फीता काटकर और शिविर में आये विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। स्वास्थ्य शिविर में नेत्र जांच, फिजियोथैरेपी चिकित्सा, एक्यूप्रेशर चिकित्सा, चर्म रोग चिकित्सा के मरीजों का ईलाज किया गया। मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए मरीजों का चयन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में कुल 244 मरीजों की जांच की गयी। 20 मरीजो ने फिजियोथैरपी के द्वारा और 31 मरीजों ने एक्यूप्रेशर के द्वारा अपना ईलाज कराया। चर्म रोग से सम्बन्धित 40 मरीजों की जॉंच की गयी। मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए 18 मरीजों का चयन हुआ। 103 मरीजों को निशुल्क चश्मे प्रदान किये गये। स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में वेणु नेत्र अस्पताल नई दिल्ली, डाक्टर नरेंद्र कुमार मूर्ति हॉस्पिटल बडौ़त, लाखड़ा चेरिटेबल फाउंडेशन आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। स्वास्थ्य शिविर में शैंकी जैन के द्वारा सभी मरीजों को निशुल्क भोजन का वितरण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की चेयरपर्सन वन्दना गुप्ता, नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, डाक्टर प्रणव शर्मा, अंकेश तोमर, अश्वनी जे सिंह, प्रदीप कुमार, कुलदीप चौधरी, मुकुल चौधरी, नरेंद्र प्रधान, कृष्णपाल तोमर बावली, योगी अमित कुमार ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। ग्रामीण जन सेवा समिति किशनपुर बराल के अध्यक्ष बाबूराम द्वारा स्वास्थ्य शिविर में आये अतिथियों, डाक्टरों व शिविर में सहयोग करने वाले सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रदीप कुमार लाखड़ा फाउंडेशन, अनिल माजरा, नरेन्द्र तोमर प्रधान, अंकेश तोमर, कृष्णपाल एसआई, अनिल कुमार, राजीव तोमर, डाक्टर कुलदीप कुमार, सहदेव मलिक, सुधीर कुमार, अनिल शर्मा बिजली वाले, सुरेश पाल तोमर, सुरेश पाल सिंह, सचिन, डाक्टर संजीव, सत्यवीर साद, विनीत तोमर, कृष्णपाल माजरा, सेवाराम, मास्टर हरबीर सिंह सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।