धूमधाम के साथ हुआ बागपत में गणेश महोत्सव का शुभारंभ
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
बागपत नगर के सिसाना रोड स्थित शिव भूमिया मंदिर के निकट गणेश महोत्सव का धूमधाम के साथ शुभारंभ हुआ। इस मौके पर गाजे-बाजे व ढोल नगाड़ों के साथ भगवान गणपति की शोभायात्रा निकाली गई। उसके बाद भगवान गणपति की प्रतिमा को सिसाना रोड स्थित शिव भूमिया मंदिर के पंडाल में स्थापित कर दिया गया। आचार्य आनंदेश्वर जी महाराज ने विधि-विधान के साथ भगवान गणपति की पूजा कराई।शोभायात्रा भूमिया मंदिर से शुरू होकर सिसाना रोड, रविदास मंदिर, पीडब्लूडी गेस्ट हाउस, दिल्ली-सहारनपुर हाईवे, राष्ट्र वंदना चौक, शौकत बाजार, गांधी बाजार, यमुना रोड, कोर्ट रोड आदि स्थानों से होते हुए पुनः भूमिया मंदिर पर आकर समाप्त हुई। कार्यक्रम के मुख्य सेवक कुलदीप भारद्वाज ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का सम्मान किया। गणेश पूजा में यजमान कुलदीप भारद्वाज उनकी धर्मपत्नी, विकास शर्मा-सुमन शर्मा, मनोज शर्मा-संगीता शर्मा रहे। इस मौके पर पंडित पवन तिवारी, पंडित पुष्पेंद्र शास्त्री, भूमिया मंदिर के प्रधान बबली चौहान, राजेश पांचाल, डॉ नरेंद्र, राजू चौहान, शोराज मणि, टीटू भारद्वाज, अनिकेत भगोटिया, अंकुर उज्जवल चौहान, सोनू, गौरव भाटीवान, ब्रजमोहन, शिवम, शिखर, शर्मिला आदि मौजूद रहे।
" "" "" "" "" "