बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। कस्बा खेकड़ा के आदर्श पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने शिक्षकों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। बच्चों ने शिक्षकों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया। स्कूल की प्रधानाचार्या कोमल शर्मा ने बताया कि स्वतंत्र भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन एक महान शिक्षाविद, दार्शनिक और लेखक थे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। इसी कारण उनके जन्मदिन 5 सितंबर को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। उन्होंने लोगों को कलम की ताकत से अवगत कराया और सत्य की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया। शिक्षकों ने भी बच्चों को उपहार रूप में कलम भेट की। कोमल शर्मा ने कहा कि बच्चें हमारा देश का भविष्य हैं। जिस रूप में आज हम उन्हे ढालेंगे भविष्य में वही रूप लेकर हमारे सामने आयेंगे। एक शिक्षक के ऊपर समाज की ये सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी होती है कि वो सभी को सही रास्ता दिखाएं । इस अवसर पर कौस्तुभ, विराट, इशाना, अलीशा, रितिका, विशाखा, आराध्या शर्मा, परिधी, रूही जैन, रूही त्यागी, अलीशा, सोफिया, अवनी पाल, अविष्का शर्मा, सुज्जैन, अलीना, अवनी आदि उपस्थित थे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *