बस्ती की महिला के साथ छेड़छाड़, पति के मौत के मामले में लखनऊ पुलिस ने की कार्रवाई
बस्ती जनपद की रहने वाली है पीड़ित महिला
-पति का इंदिरानगर के अस्पताल में करा रही थी इलाज
-रास्ते में एंबुलेंस से उतारने पर पति की हो गई मौत
-अंतिम संस्कार के बाद महिला ने दी गाजीपुर थाने में तहरीर
– मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने 24 घंटे के अंदर की गिरफ्तारी
-पुलिस आयुक्त ने घटना का संज्ञान लेकर दिये थे तत्काल खुलासे के निर्देश लखनऊ। पति को इलाज के लिये एंबुलेंस से ले जा रही महिला के साथ छेड़खानी और लूटपाट करने वाले अभियुक्त को थाना गाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पति की मौत होने से आहत महिला ने अंतिम संस्कार के बाद थाने पर आकर पुलिस को आपबीती सुनाई। महिला की तहरीर पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया। मामले का पुलिस आयुक्त ने संज्ञान लेकर आरोपी की गिरफ्तारी के जल्द से जल्द निर्देश दिये। खुलासे के लिये गठित की गई टीमों ने मुकदमा दर्ज होने और घटना की जानकारी होने के 24 घंटे के अंदर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह थी घटना:-
दिनांक 04.09.2024 को जनपद-सिद्धार्थनगर निवासी महिला थाना गाजीपुर में तहरीर देकर बताया कि एंबुलेंस ड्राइवर व उसके साथी द्वारा महिला के साथ छेड़खानी की गई। महिला के भाई को एंबुलेंस की अगली सीट पर बैठा कर लाक कर दिया व महिला के पति का आक्सीजन मास्क हटा कर एंबुलेन्स से बाहर निकाल दिया। जिससे महिला के पति की मौत हो गई। एंबुलेंस ड्राइवर और उसके साथी ने महिला के पर्स से 10000/- रुपये, पायल व मंगलसूत्र व अन्य कागजात भी अपने साथ लेकर भाग गये। महिला की तहरीर पर थाना गाजीपुर पुलिस ने मु0अ0सं0 377/2024 धारा 105,127(2),74,309(4) बीएनएस में पंजीकृत किया गया।
" "" "" "" "" "