सेंट एंजेल्स स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल बागपत के प्रांगण में शिक्षक दिवस वर्ष 2024 बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने अपने शिक्षकों को उपहार भेंट किये और शिक्षकों से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरांत स्कूल प्रांगण में विद्यार्थी जीवन में गुरुओं का महत्व विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के बच्चों ने अपने-अपने शिक्षकों की विशेषताओं एवं महत्व का वर्णन किया। भाषण प्रतियोगिता में पूर्वी, आस्था, शिफा, सृष्टि, इशिका, निहारिका, रितिका, अग्रिमा, गरिमा, मदीहा, वंशिका, सिया, निकुंज, याशिका, उर्मी, समीक्षा, अनन्या, लक्षिका, नैंसी, तुष्टि, माही आदि ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक अजय गोयल ने शिक्षक वह शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन के मार्गदर्शक हैं, जो हमें श्रेष्ठ मार्ग पर चलना सीखाते हैं। इस अवसर पर बबलेश, राजीव, दिवाकर, अमन, शिवम, गीता, निधि, हनुराज, सचिन, गौरव, दीपक, रीना, सुमन, ममता, पायल आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
" "" "" "" "" "