BYTE= आदित्य बंसल (एसपी देहात
वरुण शर्मा की रिपोर्ट
पपीता खरीदने को लेकर हुआ विवाद पुलिस ने 40 लोगों के खिलाफ की एफ आई आर
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में उस समय पुलिस को लाठी चार्ज कर 40 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करनी पड़ी जब पपीता खरीदने को लेकर एक अधिवक्ता और फल विक्रेता में हुई कहासुनी के बाद हंगामा इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक जा पहुंची। अधिवक्ता द्वारा फल विक्रेता की पिटाई के बाद आक्रोशित सैकड़ो फल विक्रेताओं ने अधिवक्ता के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया इसके बाद पुलिस को फल विक्रताओं पर लाठी चार्ज कर जाम खुलवाया। इस पूरे मामले में अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने 40 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
घटना मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव तावली की है जहा मैन रोड पर सोमवार देर शाम मदरसे के पास फल विक्रेता रहमत से शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव कुटबा निवासी अधिवक्ता शिवकुमार ने पपीता खरीदा। अधिवक्ता ने घटतौली का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। आरोप है कि फल विक्रेता ने अधिवक्ता से गाली गलौज की। जिसकी सूचना पीवीआर को दी गयी। आरोप है कि पीवीआर में पहुंचे पुलिसकर्मियों से भी मौके पर जमा ग्रामीणों की और से बदसलूकी की गई। जिसकी सूचना पर थाना पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगो मे से पांच को हिरासत में लिया। पड़ोस में टायर पंचर की दुकान करने वाले एक व्यक्ति के पुलिस लाठी चार्ज में घायल होने पर नाराज लोग कार्रवाई की मांग को लेकर देर रात एसएसपी आवास पहुंचे। उधर अधिवक्ता शिवकुमार पुत्र मानसिंह निवासी कुटबा की तहरीर पर पुलिस ने 40 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
" "" "" "" "" "