जनपद के इतिहास में पहली बार गोली मारकर हुई हत्या-
रुद्रप्रयाग,अमसारी गांव में दिल्ली का रहने वाला राजीव त्यागी ने अपनी पत्नी को गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया
जानकारी के अनुसार शनिवार 31 अगस्त दोपहर 2.30 बजे के करीब अमसारी गांव में 28 साल की पूजा को उसके 35 साल के पति राजीव त्यागी निवासी दिल्ली ने तमंचे सो गोली मार दी है. सिर पर गोली लगते ही पूजा की मौके पर ही मौत हो गई.
शनिवार को जब मृतका का पति वहां पहुंचा, तो महिला ने उसके लिए नाश्ता भी बनाया। दोनों के बीच संभवतः किसी बात को लेकर बहस हुई, जिसके बाद पति ने तमंचे से अपनी पत्नी पर गोली चल दी। गोली चलने की यह घटना तब हुई जब महिला किचन में थी।
मृतका की मां, बसुकेदार अस्पताल में सफाई कर्मचारी तैनात है। जिस कारण वह अपनी मां की सहेली के घर पर किराए पर रह रही थी।
रुद्रप्रयाग में गोली मारकर हत्या की यह पहली घटना है, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, और फरार आरोपित की तलाश में छापेमारी
पुलिस सूत्रों की मानें तो दोनों की आपस में बन नहीं रही थी और उनका आपसी विवाद कोर्ट तक पहुंचा था। मृतक पूजा की एक 8 वर्ष की बेटी व एक 5 वर्ष का बेटा भी है, जो उसके पति के साथ दिल्ली में ही रहते हैं। वहीं गोली की आवाज सुनते ही घटनास्थल पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। वहीं मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं कोतवाली रुद्रप्रयाग में मृतक महिला पूजा की मां ने हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया है।
" "" "" "" "" "