मुज़फ्फरनगर, जनपद के लाल प्रशांत शर्मा आज ही के दिन 29 अगस्त 2020 में मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे,

अनुज त्यागी,8171660000

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने अचानक सेना के जवानों पर हमला बोल दिया। इस हमले में मुज़फ्फरनगर के जवान प्रशांत शर्मा शहीद हो गए, वीरता और साहस का परिचय देते हुए शहीद जवान प्रशांत शर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर तीन आतंकियों को भी ढेर किया था,

शहीद प्रशांत शर्मा का परिवार जनपद मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना मोड पर रहता है प्रशांत शर्मा के पिता शीशपाल शर्मा भी सेना से रिटायर हैं, प्रशांत शर्मा जनपद बागपत के गांव बिजरोल के मूल निवासी थे,

बता दू आज ही के दिन 2020 में सुबह-सुबह में अपने सोशल मीडिया पर खबर पोस्ट कर रहा था उसमें मैंने यह भी खबर पोस्ट की थी कि देर रात जम्मू कश्मीर में सेना के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हो गए हैं वहीं हमने अपना एक बहादुर जवान भी इस मुठभेड़ में खो दिया है, कुछ ही देर बाद मुझे पता चला देश के अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाला जवान मुजफ्फरनगर निवासी है मैंने यह भी खबर पोस्ट की की मुजफ्फरनगर का लाल जम्मू कश्मीर में हुआ शहीद, अभी मैं खबर पोस्ट ही की थी तभी मेरे पास मेरे मित्र विक्की शर्मा का फोन आया और उसने मुझे रोते हुए कहा अनुज भाई छोटा भाई प्रशांत जम्मू कश्मीर में शहीद हो गया है इसके बाद हमने खबर चलाई की प्रशांत शर्मा शहीद हो गए हैं जब तक हमें सही तरह से जानकारी भी नहीं थी कुछ ही पल में प्रशांत शर्मा के बुढ़ाना मोड़ स्थित आवास पर हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लोग अपने जीवन का बलिदान देने वाले प्रशांत शर्मा के नारे लगा रहे थे बिल्कुल इमोशनल कर देने वाला पल था भावुक पल था,

शहीद प्रशांत शर्मा की शादी भी तय हो चुकी थी और उनका कुछ महीने बाद ही शादी होने वाली थी, प्रशांत 2017 में सपोर्ट कोटे के तहत भारत की सेना में भर्ती हुए थे।

शहीद जवान प्रशांत शर्मा को शत शत नमन 🙏

भारत माता की जय

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *