ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एसकेए मेट्रोविले, एसकेए दिव्या टॉवर्स, एसकेए डेस्टिनी वन और एसकेए ओरायन में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। एसकेए ग्रुप के डायरेक्टर संजय शर्मा, एलएन झा और राजीव अग्रवाल आदि ने यहां अपनी पूरी टीम के साथ ध्वजारोहण किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ की गई। इसके बाद डायरेक्टर संजय शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें हमारे पूर्वजों के बलिदानों की याद दिलाता है। साथ ही यह भी बताता है कि परिस्थितियां कितनी भी कठिन क्यों न हों, अगर संघर्ष करें तो सफलता मिलती ही है। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। साथ ही कहा कि एसकेए हमेशा अपने उपभोक्ताओं के प्रति पूरी तरह प्रतिबदद्ध है।
मेट्रोविले और ग्रीन आर्क सोसायटीज में लोगों ने भी ध्वजारोहण किया। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
" "" "" "" "" "