पेरिस ओलंपिक में कुश्ती के 50 किलो भार वर्ग के फाइनल में वज़न ज्यादा होने के कारण अयोग्य करार दिए जाने के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया है.
पेरिस ओलंपिक के फाइनल से बाहर होने के बाद विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखते हुए कहा माँ कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई. माफ़ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके. इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही,अलविदा कुश्ती 2001-2024 में आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी. माफी.
" "" "" "" "" "