मुज़फ्फरनगर,छपार। किसान सेवा सहकारी समिति (बी-पैक्स) छपार की सचिव प्रीति भारद्वाज को छपार से हटाकर चरथावल समिति पर स्थानांतरित किया था, प्रीति ने चरथावल समिति पर ज्वाईनिंग कराने के बाद भी छपार का चार्ज नही छोडा है, जिससे छपार समिति के नवनियुक्त सचिव शेखर कुमार की अभी तक ज्वाइनिंग नही हुई है। कुछ दिनों पूर्व एआर कापरेटिव ने प्रीति के हस्ताक्षर सीज करते हुए छपार समिति के सभापति(चैयरमैन) को शेखर कुमार की अति शीघ्र ज्वाइनिंग कराने का नोटिस जारी किया था, परंतु उसके एक सप्ताह बाद भी शेखर की ज्वाइनिंग नही कराई गई है, जिससे समिति पर किसानों को उर्वरक नही मिल रहा है, किसानों की केसीसी फाइल पास न होने से लोन नही मिल रहा है, मिनी बैंक के काम पुरी तरह से ठप हो गए है। क्षेत्र के किसानों ने जिसकी शिकायत डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी की है। डीएम के निर्देश पर एआर कापरेटिव ने छपार समिति की सचिव प्रीति भारद्वाज व सभापति(चैयरमैन) को आदेशों की अवहेलना का नोटिस जारी करते हुए नवनियुक्त सचिव शेखर कुमार की शीघ्र ज्वाईनिंग कराने के निर्देश दिए।