देवबंद रेलवे रोड के निर्माण कार्य को मिली हरी झंडी,28 लाख रुपए की लागत से होगा मार्ग का निर्माण,पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग ने दी जानकारी
सहारनपुर,देवबंद।
लंबे समय से गड्ढे में तब्दील देवबंद के रेलवे रोड के निर्माण को नगर पालिका ने हरी झंडी दे दी है। जल्द ही 28 लाख रुपए की लागत से रेलवे रोड का निर्माण शुरू होगा। नगर पालिका द्वारा रोड का टेंडर जारी किए जाने के बाद नगर के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।
नगर पालिका परिषद देवबंद के अध्यक्ष विपिन गर्ग ने जानकारी देते हुए कहा की देवबंद का रेलवे रोड का निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा। वर्तमान स्थिति में बरसात के चलते निर्माण होना संभव है। बरसात के बाद रेलवे रोड का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया रेलवे रोड निर्माण के लिए 28 लाख रुपए का बजट जारी किया गया है। रोड का निर्माण होने से लोगों को राहत की सांस मिलेगी। गौरतलब हो की बरसात के बाद रेलवे रोड का पूरा मार्ग खस्ता हाल होने से स्थानीय लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। उक्त मार्ग देवबंद के मुख्य मार्ग में आता है। अध्यक्ष विपिन गर्ग ने बताया रेलवे रोड के अलावा नील गेट से एमबीडी चौराहे तक के मार्ग का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी से पूर्व ही मार्ग का निर्माण कार्य पूरा करा लिया जाएगा। उन्होंने बताया देवबंद की समस्याओं को लेकर भाग गंभीर है। सभी मार्गों का निर्माण कार्य कर जा रहा है। नगर पालिका क्षेत्र में बिना भेदभाव के सभी समाज के लोगों के कार्य हो रहे हैं। नगर के मुख्य मार्ग रेलवे रोड के निर्माण कार्य को हरी झंडी मिलने से व्यापारी और स्थानीय लोगों ने हर्ष जताया है।
प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "