देवबंद में अनधिकृत कॉलोनी में प्लाटिंग के नाम पर लोगों से की गई 3 करोड रुपए की ठगी
देवबंद के संपला रोड का मामला, स्थानीय लोगों का कोतवाली में प्रदर्शन
तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी
सहारनपुर , देवबंद
देवबंद में भू माफियाओं द्वारा अनाधिकृत कॉलोनी में प्लाट बेचने के नाम पर लोगों से ढाई से 3 करोड रुपए की ठगी का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित लोगों ने कोतवाली में तहरीर देते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है।
देवबंद के संपला रोड निवासी शकील अहमद, मोहम्मद रियासत, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद वासिल, और मोहम्मद रियाजुल समेत 18 लोगों ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उन्होंने दुआ कॉलोनी में नगर निवासी एक कॉलोनाइजर से प्लॉट खरीदने के लिए एग्रीमेंट कराया था। एग्रीमेंट के अनुसार जब उनका पैसा पूरा हो गया तो प्लॉट का बैनामा अपने नाम करने के लिए जब कॉलोनाइजर के पास गए तो उसने कहा संबंधित जमीन मालिक ही तुम्हारा नाम बैनामा करेगा। लेकिन जमीन मालिक द्वारा भी उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया। पीड़ितों का आरोप है की अब तक वह ढाई से 3 करोड रुपए संबंधित कॉलोनाइजर को दे चुके हैं। अब ना तो उनका पैसा दिया जा रहा है और ना ही प्लॉट के बैनामें उनके नाम किया जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने कोतवाली में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई को मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन भी किया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगाई है।
उधर, प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। संबंधित कॉलोनाइजर को पूछताछ के लिए थाने बुलाया जाएगा।
विकास प्राधिकरण की टीम से कराएंगे जांच: एसडीम
रविवार को देवबंद कोतवाली में प्रदर्शन करने पहुंचे स्थानीय लोगों ने बताया संबंधित कॉलोनाइजर द्वारा उनके साथ बड़ा धोखा किया गया है। जिस कॉलोनी के ऊपर प्लाटिंग की गई है। वह ना तो ऑथराइज्ड है और ना ही उसका शासन से नक्शा पास है। उधर, एसडीएम अंकुर वर्मा ने बताया मामला गंभीर है। स्थानीय लोगों की शिकायत प्राप्त हुई है। जांच की जा रही है। विकास प्राधिकरण की टीम को भी मौके पर भेज कर जांच रिपोर्ट मंगाई जाएगी।
प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "