मंत्री ए.के. शर्मा का प्रदेश भर में सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया 62 वां जन्मदिवस

शहरी विकास एवम ऊर्जा मंत्री ने जन्म दिवस पर दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल देकर सम्मानित किया

मंत्री ने जन्म दिवस पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ पर आवासीय परिसर में किया पौधरोपड़

मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने अपने जन्मदिवस पर सभी प्रदेशवासियों, मंत्रीगण, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों का आभार करते हुए ईश्वर से सभी के सुखी जीवन की कामना की

लखनऊ: 11 जुलाई, 2024 ,अनुज त्यागी

उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने अपने 62 वें जन्म दिवस के अवसर पर बधाई देने वाले और शुभकामनाएं प्रेषित करने वाले सभी देशवासी और प्रदेशवासियों के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी, केंद्र व प्रदेश सरकार के मंत्रीगण, सांसद , विधायक, निकायों व पंचायतों के पदाधिकारी, शुभचिंतकों, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए ईश्वर से सभी के सुखी जीवन एवं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है। इस अवसर पर उन्होंने चिनहट निवासी दिव्यांगजन करन और अरफान को अपने 14 कालिदास आवास पर ट्राई साइकिल देकर तथा शाल भेंटकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान उन्होंने अपने आवासीय परिसर में ही ‘एक पेड़ मां के नाम’ पर चीकू का पौधा भी रोपित किया। मंत्री जी ने जन्मदिवस के अवसर पर आवास में आने वाले सभी शुभचिंतकों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया और सभी की कुशलक्षेम पूछीं।

मंत्री श्री ए.के. शर्मा के जन्मदिन को प्रदेश भर में बड़े सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया। उनके 14 कालिदास आवास में सुबह से देर रात तक मंत्रीगण, पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और उनके शुभचिंतकों का मिलना जारी रहा। उनके 14 कालिदास आवास में ही शुभचिंतकों ने केक काटकर जन्मदिवस मनाया और सभी एक दूसरे से मिलकर खुशियां बांटी, इस दौरान मुख्य रूप से पुनीत राय,अजय कुमार राय,मनीष राय,सचिन पाटिल,रजनीश राय,मनमोहन राय, रमन राय,विकास शर्मा,मुकुल राय,अतुल राय,आलोक कुमार पांडेय सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे,

कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार शर्मा को उनके 62 में जन्म दिवस पर उनके समर्थकों के द्वारा फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है

मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की हजारों जगहों पर लाखों मित्रों, शुभेच्छुओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रमों के लिए सभी का हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया है।

 

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *