शनि धाम टटीरी में भगवान की प्रतिमाओं का कराया गया अन्नाधिवास
– स्वदेश स्वरूप जी महाराज वृंदावन वालो ने विभिन्न धार्मिक कथाओं के माध्यम से माता-पिता की महत्ता से उपस्थित श्रद्धालुओं को कराया अवगत
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
जनपद बागपत के अग्रवाल मंड़ी टटीरी में सिद्धपीठ श्री शनि धाम एवं श्री खाटू श्याम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में दूसरे दिन भगवान की प्रतिमाओं का अन्नाधिवास कराया गया। आचार्य पंड़ित मनोहर लाल जी निबाली वाले, मुख्य पुजारी अनिल जी आदि ने विधि विधान के साथ पूजा सम्पन्न करायी। संध्या के समय स्वदेश स्वरूप जी महाराज वृंदावन वालो ने विभिन्न धार्मिक कथाओं के द्वारा माता-पिता की महत्ता से उपस्थित श्रद्धालुओं को अवगत कराया। मंदिर के मुख्य पुजारी अनिल जी ने बताया कि स्वदेश स्वरुप जी महाराज वृंदावन वालों द्वारा प्रतिदिन शाम को 7 बजे से 9 बजे तक बहुत सुंदर और ज्ञानोपयोगी प्रवचन किये जाते है जिसमें सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण भाग लेते है।आज के पूजन को निर्विघ्न पूर्ण कराने में श्री शनि धाम एवं श्री खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रवीण गोयल, उपाध्यक्ष विनोद गोयल, सचिव अंकुर शर्मा, कोषाध्यक्ष नितिन मानव, सहकोषाध्यक्ष तरूण गुप्ता, पूर्व चेयरमैन प्रमोद गुप्ता, समाज सेवी संजीव शर्मा, दीपक गोयल, मयंक गोयल, कमलकांत शर्मा, विष्णु मित्तल, केशव गोयल, विकास मानव, प्रवीण चौधरी, राजेन्द प्रसाद आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।