पूर्व सांसद कादिर राणा द्वारा पत्रकारों संग “मैंगो पार्टी”
मैंगो पार्टी में पूर्व सांसद कादिर राणा ने परिवार की तरह खुलकर की पत्रकारों से चर्चा
मुज़फ्फरनगर,समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद कादिर राणा उधोग जगत में अपने व्यस्त समय में भी जनता व हर वर्ग के लिए हमेशा समय देकर उनके दुख सुख में शामिल रहते है। वह जनपद में जनता के सभी दुख सुख में पहुंचने के साथ अपने निवास पर भी हर जाति वर्ग के लोगो को आमंत्रित कर उनके साथ जुड़े रहते है। इसी क्रम में आज उन्होंने पत्रकार बंधुओ को मैंगो पार्टी में आमंत्रित किया।
पूर्व सांसद कादिर राणा ने अपने आवास पर मैंगो पार्टी में पहुंचे पत्रकारो का स्वागत करते हुए उनके साथ पत्रकारिता व उनके दुख सुख को लेकर खुलकर चर्चा की।
मैंगो पार्टी में समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा अल्पसंख्यक सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ इसरार अल्वी,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आलम रथेड़ी,सपा सोशल मीडिया टीम के युवा नेता नवेद रंगरेज भी मौजूद रहे।
" "" "" "" "" "