मुज़फ्फरनगर, त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज के नेता राहुल त्यागी ने कहा है कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत मुजफ्फरनगर लोकसभा चुनाव के दौरान डिबेट में त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी कुतुबपुर व विदित त्यागी पर एससी एसटी एक्ट में मुकदमा लिखवाया गया था।
अब चुनाव में भाजपा की हुई हार का बदला लेने के लिए उनकी गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है।
लेकिन हम सरकार से कहना चाहते हैं कि मांगेराम त्यागी जी हमारे समाज के सर्वमान्य और प्रतिष्ठित नेता और युवाओं के आदर्श हैं। उनकी ईमानदारी,सरल व्यक्तित्व और हर सुख दुख में समाज के साथ खड़े रहना उनकी जैसी चीजें उन्हें विशिष्ट बनाती हैं,परंतु अगर किसी राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उन पर कोई कार्रवाई की जाती है तो सरकार को आने वाले चुनाव में भी गंभीर परिणाम भुगतने होंगे, पूरब से लेकर पश्चिम तक पूरा भूमिहार समाज मांगेराम त्यागी के साथ हैं, हम परशुराम वंशज हैं,अपने बुजुर्गों के मान सम्मान और प्रतिष्ठा के लिए जेल जाना मुकदमे होना हमारे लिए गौरव की बात होगी।
राहुल त्यागी
बता दे लोकसभा चुनाव के दौरान मुजफ्फरनगर में एक न्यूज़ चैनल की डिबेट के दौरान हुई कहां सुनी के बाद भाजपा नेता के द्वारा मांगेराम त्यागी व विदित त्यागी पर एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था।
" "" "" "" "" "