लॉयंस क्लब ऑफ इंटरनेशनल 322 f के जिला राज्यपाल एवम मुख्य अतिथि श्री सुरेश जी सिंहल ,इलेक्ट्रेड जिला राज्यपाल श्री दीपक जी अग्रवाल , सुई धागा के उद्धघाटन कर्ता भूतपूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर श्री जी , एस होरा जी एवम श्री दीपक कुमार अग्रवाल ( मानसिंहा ), अतिथि एवम दिप प्रज्वलन कर्ता के रूप लॉयन श्री निर्मल जी गीदड़ा जी विख्यात समाज सेविका एवम दानवीर भामाशाह श्रीमती सुलोचना मांनसी जाजोदिया,अनेकों संस्थाओं के कर्णधार एवम दानदाता श्री सुभाष जी कुंभट,श्री गंगाधर जी नकीपुरिया,श्री रविन्द्र जी जैन एवम सिलीगुड़ी चैंबर ऑफ टेक्सटाईल एवम लॉयन क्लब ऑफ सिलीगुड़ी सीटीजन के अध्यक्ष श्री बिरेंद्र जी अग्रवाल एवम अनेकों गणमान्यों की उपस्तिथि में कार्यकर्म का शुभारंभ किया गया !
कार्यकर्म का शुभारंभ चार्टर अध्यक्ष श्री विवेक जी मोर द्वारा स्वागत भाषण द्वारा सभी का सम्मान एवम सुई धागा के बारे में जानकारी दी गई ! सभी विशिष्ठ अतिथि
एवम मेहमानों द्वारा कार्यकर्म शुभकामनाओं के साथ सहयोग की घोषणा की गई !
श्री दीपक जी मानसिँहां जी प्रोजेक्ट के लिए जगह एवम समाज सेविका श्रीमती सुलोचना जाजोदिया मानसिहा जी एवम श्री गंगाधर जी नकीपुरिया द्वारा मशीनों की घोषणा की गई !
कार्यकर्म का कुशल संचालन युवा लॉयंस अर्जुन बरेलिया एवम युवा सौरव गोयल द्वारा किया गया !
संयोजक बच्छराज बोथरा द्वारा प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुवे बताया सिलाई सिखाकर रोजगार कमा सके एवम जो सिलाई जानते हे उनको काम दिया जाएगा ! टीम के सभी सदस्यों द्वारा गुलाब के फूल के द्वारा सभी का सम्मान किया गया!
धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष लॉयंस निखिल बरेलिया द्वारा किया गया !
सुई धागा के संयोजक लॉयंस सुभाष अग्रवाल,सह संयोजक लॉयन निखिल बरेलिया लॉयंस सौरव गोयल,सचिव लॉयंस लच्छीराम मित्तल,सह सचिव लॉयंस अवनीत कंदोई एवम कोषाध्यक्ष लॉयंस अमित अग्रवाल एवम अनेकों सदस्यो के सहयोग से प्रथम चरण में 50 ऑटो मेटिक मशीनों द्वारा प्रोडेक्षण चालू किया जाएगा !
जानकारी प्रोजेक्ट संयोजक लॉयन बच्छराज बोथरा द्वारा दी गई !