मुजफ्फरनगर।विद्युत नगरीय, वितरण खण्ड तृतीय, मुजफ्फरनगर के अन्तर्गत गत् माहों से विद्युत चोरी करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। खण्ड के अन्र्तगत खालापार, सूजडू मिमलाना, कुंगरपट्टी, खालसापट्टी, ईमामबाडा, न्याजूपुरा, कृष्णापुरी आदि क्षेत्रों में अत्यधिक लाइन लास व बिजली चोरी की जा रही है ।वहाँ पर विद्युत विभाग की टीम अधिशासी अभियंता अनूप सिंह के नेतृत्व में लगातार विद्युत चोरी रोकने हेतु छापेमारी कर रही है। जिसमें अब तक लगभग 150 एफआईआर दर्ज करायी जा चुकी है।
आज भी विजिलेन्स टीम के साथ खण्ड की टीम द्वारा विद्युत चोरी के खिलाफ महाअभियान चलाया गया। जिसमें सूजडू, खालापार, मिमलाना क्षेत्रों में विद्युत चोरी पकडी गयी तथा लगभग 50 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी में एफआईआर दर्ज करायी गयी।
अधिशासी अभियंता अनूप सिंह ने बताया कि विद्युत चोरी के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा।
विद्युत नगरीय, वितरण खण्ड तृतीय, मुजफ्फरनगर के अधिशासी अभियंता अनूप सिंह ने
सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि विद्युत चोरी न करें एवं असुविधा से बचने के लिए अपना विद्युत बिल समय से जमा करायें।
विद्युत विभाग की टीम आपको निर्वाध विद्युत आपूर्ति देने के लिये प्रतिबद्ध है।
" "" "" "" "" "