जनपद सहारनपुर के जोन देवबंद में नंबर एक के करदाता बने अनुज त्यागी, जिलाधिकारी सहारनपुर ,विधायक मुकेश चौधरी, विधायक राजीव गुंबर मेयर डॉक्टर अजय सिंह ने अनुज त्यागी को किया सम्मानित, बता दे अनुज त्यागी कंस्ट्रक्शन और पेट्रोल पंप सहित प्रॉपर्टी के कार्य से जुड़े हैं अनुज त्यागी मूल रूप से गांव केंदकी के रहने वाले हैं और गांव में प्रधान भी रहे है बेहद सज्जन परिवार से आने वाले अनुज त्यागी भी अपने बुजुर्गों की परिपाटी को आगे बढ़ा रहे हैं और जन सेवा के कार्यों में भी बढ़-कर कर हिस्सा लेते है राजसत्ता पोस्ट इनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करता है!