अयोध्या,21 जून शुक्रवार: हार समीक्षा शुरू होते ही बीजेपी की बवाल बढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री के करीबी माने जाने वाले अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास की सुरक्षा हटा ली गई।अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार से उनका प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही के सामने झंझट हो गया। महंत ने हार का ठीकरा DM पर फोड़ा था। डीएम भी भरे हुए बैठे थे। मंत्री के सामने राजू दास को टाइट कर दिया। और उनकी सुरक्षा भी हटवा दी।राजू दास नाराज हैं कह रहे हैं कि उनके साथ कुछ अप्रिय घटना हो सकती है।
उन्होंने कहा कि वे मोदी के सिपाही हैं लोगों को बुरा लगता है। योगी जी के लिए काम करते हैं तो लोगों को बुरा लगता है। यदि अयोध्या की पीड़ा हम अधिकारी से कहें तो वे बुरा मान जाएं, यह लोकतंत्र में नहीं होता है। अधिकारी शिकायत करने की बात को बुरा मान गए और मेरा गनर हटा दिया। हम जनता की आवाज हैं, यह आवाज बंद नहीं होगी।
वहीं, पूरे मामले पर डीएम नीतीश कुमार ने कहा कि राजू दास पर कई केस चल रहे हैं। इस लिए पिछले हफ्ते इनकी सुरक्षा हटाई गई थी। सुरक्षा हटाने के बाद से प्रशासन के खिलाफ अनाप शनाप बयान दे रहे हैं।
" "" "" "" "" "