मुज़फ्फरनगर,शनिवार 15 जून: फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित त्यागी सभा भवन के अध्यक्ष पद को लेकर त्यागी समाज के व्यक्तियों के द्वारा एक सभा का आयोजन त्यागी सभा भवन में किया गया

याचिकाकर्ता सचिन त्यागी पावटी ने जानकारी देते हुए बताया त्यागी सभा भवन का पिछले गत दिसंबर में हुए चुनाव को सहायक रजिस्ट्रार सहारनपुर ने 6 माह तक चली कार्यवाही में दोनो पक्षों को सुनने के बाद उक्त चुनाव को निरस्त कर दिया है। यह चुनाव कुछ व्यक्तियों द्वारा सभी नियमों व समाज के लोगो को दरकिनार करते हुए स्व घोषित कमेटी बनाकर संबंधित कार्यालय में प्रस्तुत कर दी गई थी जिसकी पुष्टि श्री हरिओम त्यागी या उनकी टीम नही कर पाए अब इस चुनाव को अवैध मानते हुए सहायक रजिस्ट्रार सहारनपुर ने निरस्त कर आदेश शिकायतकर्ताओं और तत्कालीन कमेटी को भेज दिया है अब त्यागी सभा भवन के अध्यक्ष श्री हरिओम त्यागी या अन्य कोई भी नही है, आगमी एक माह में चुनावी प्रक्रिया से नया अध्यक्ष नियुक्त किया जायेगा।

https://www.facebook.com/share/v/K7fRFisWjxhi1WK2/?mibextid=qi2Omg

इस दौरान आदेश त्यागी निर्माणा, दर्शन लाल , शिवकुमार त्यागी, यज्ञ दत्त त्यागी, बी डी त्यागी कोषाध्यक्ष, जॉनी त्यागी भैसानी, विपिन त्यागी छपार, डॉ राजबल त्यागी,मुकेश त्यागी कुर्डी,सुरेश त्यागी जी,गुड्डू त्यागी, ललित त्यागी जी, मास्टर जी,शेखर त्यागी,सचिन त्यागी (पावटी) सुरेंद्र त्यागी अंबेहटा,बृजेश त्यागी,सुशील त्यागी मलिरा सहित समाज के लोगो की उपस्थिति रही।।

https://x.com/AnujTyagi8171/status/1802031133481459752?t=tDHuCm7WPkEtA4mW9hOb7Q&s=08

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *