अनुज त्यागी
सहारनपुर,गुरुवार 13 जून: फ़िल्मी कलाकार कमाल राशिद खान KRK के खिलाफ देवबंद कोतवाली पर मुकदमा हुआ दर्ज,विगत दिनों बसपा सुप्रीमो मायावती पर की थी अभद्र टिप्पणी,IPC की धारा 500,509 व sc/st एक्ट मे दर्ज हुआ मुकदमा,देवबंद के इंद्रपुर गांव निवासी सुशील कुमार की तहरीर पर केस दर्ज,
बता दे फिल्म अभिनेता कमाल राशिद खान देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव फुलास के रहने वाले हैं जो इस समय मुंबई रहते हैं इनके भाई मजीद अली अभी बसपा सिंबल पर सहारनपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे चुनाव संपन्न होने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने माजिद अली और कमाल राशिद खान दोनों को पार्टी के खिलाफ काम करने और अनुशासनहीनता के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया था, कमाल राशिद खान ने बीते दिनों बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था।
" "" "" "" "" "