अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट
मुजफ्फरनगर।सिविल लाइन प्रांगण मे व्यापारी-पुलिस बैठक हुई संपन्न। व्यापारियों द्वारा आभार व्यक्त किया।
दिनांक 17 अक्टूबर 2022 को थाना सिविल लाइन में एसएसपी महोदय के आदेशों के पालन में थाना प्रभारी संतोष कुमार त्यागी, चौकी प्रभारी कच्ची सड़क ललित कसाना, साकेत चौकी प्रभारी प्रशांत गीरी व थाना स्टाफ द्वारा आज व्यापारिक बैठक की गई। जिसमे आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न के साथ साथ शान्ति सौंदर्य भाई चारा कायम रख पुलिस प्रशासन का सहयोग करने पर विशेष वार्ता की गई। थानाप्रभारी महोदय द्वारा क्षेत्र से आए व्यापार भाईयो की समस्याएं भी सुनी गई तथा शतप्रतिशत समाधान का आश्वासन दिया गया।
क्षेत्र से आए दोनों समुदाय के व्यापारी भाईयो द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था को जबरदस्त कायम रखने के साथ साथ क्षेत्रीय अधिकारीयों द्वारा जनपद में घटने वाली बड़ी से बड़ी घटनाओं का चुटकियों पारदर्शिता कर सफलतापूर्वक अपराधियों की शतप्रतिशत धड़ पकड़ के साथ आमजन मानस एवं व्यापारिक सुरक्षा प्रदान करने पर थाना प्रभारी संतोष कुमार त्यागी व उनकी समस्त टीम को तालियां बजा कर दिल से आभार व्यक्त किया गया।। साथ ही एसएसपी महोदय,थाना प्रभारी महोदय ,चौकी प्रभारी महोदय संग समस्त टीम के बेहतरीन प्रदर्शन व कार्यशैली को भी सराहा गया।।
" "" "" "" "" "