कृषि एग्री स्टैक सर्वे‌ में काम कर रहा था लेखपाल,पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

विरोध में लेखपालों ने बुलाई बैठक

सहारनपुर/देवबंद

दबंगों द्वारा लेखपाल को बंधक बनाकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ संगीत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना से नाराज उत्तर प्रदेश लेखपाल सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक एग्री स्टैक सर्वे‌ कार्यों का बहिष्कार कर दिया है।

देवबंद तहसील में तैनात लेखपाल इसरार सोमवार को क्षेत्र के गांव सांपला बक्काल में कृषि एग्री स्टैक सर्वे का कार्य कर रहा था। इसी दौरान खेत का फोटों‌ खींचने को लेकर गांव के ही कुछ दबंगों से उसकी कहा सुनी हो गई। आरोप है की दबंगों द्वारा उसे जबरन पड़कर बंधक बना लिया और जमकर मारपीट की। लेखपाल को बंधक बनाए जाने की सूचना जब स्थानीय पुलिस को लगी तो आनन-फानन में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और मामले की जानकारी लेते हुए लेखपाल को बंधन मुक्त कराया। पुलिस को देख आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गए। उधर, सूचना मिलते ही देवबंद तहसीलदार राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लेखपाल से मामले की जानकारी ली। पुलिस ने लेखपाल की तारीख पर आरोपी रिजवान पहलवान समेत 6 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। देवबंद सीओ अशोक सिसोदिया ने बताया फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही सभी लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

विरोध में लेखपालों ने कृषि एग्री स्टैक कार्य का किया बहिष्कार

हल्का लेखपाल इसरार के साथ हुई मारपीट के मामले में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने भी उग्र रूप अपनाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक कृषि एग्री स्टेक कार्य का बहिष्कार कर दिया है। संघ के अध्यक्ष मोहित राणा ने कहा अगर दो दिन के अंदर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती तो 23 मई को जनपद के लेखपाल एकत्रित होकर बैठक करेंगे और उसमें बड़ा फैसला लिया जाएगा। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक कृषि एग्री स्टेक सर्वे कार्य का बहिष्कार किया गया है। इस मौके पर प्रचार मंत्री गोविंद गुप्ता, प्रियंका, दीपमाला, अनुराग कुमार, मोहम्मद नदीम आदि लेखपाल मौजूद रहे।

प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *