कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित
अनुज त्यागी
देवरिया : यूपी सरकार में शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने देवरिया लोकसभा सीट से भाजपा गठबंधन प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी के समर्थन में तमकुहीराज में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने कहां आज भाजपा की डबल इंजन सरकार में देश और प्रदेश विकास के पथ पर चल रहा है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नेतृत्व में लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है और इस बार लोकसभा सीटों का आंकड़ा 400 के पार होगा, मंत्री एके शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील की,
जनसभा में जिलाध्यक्ष कुशीनगर दुर्गेश राय , लोकसभा प्रभारी जे.पी. शाही , विधायक असीम राय , विधान परिषद सदस्य रतनपाल ,युवा भाजपा नेता पुनीत राय, पूर्व विधायक नंदकिशोर मिश्रा , भाजपा वरिष्ठ नेता विजय राय सहित आदि मौजूद रहे।।
" "" "" "" "" "