मुज़फ्फरनगर, रविवार 19 मई:आज एकादशी के मौके पर शहीद भगत सिंह क्लब द्वारा मीठे पानी का वितरण किया गया शहीद भगत सिंह मार्केट रोहाना मिल में स्टेट हाईवे पर प्याऊ का आयोजन किया गया है
समाजसेवी अशिवनी त्यागी ने बताया है कि पिछले 20 सालों से है प्याऊ लगातार लगाया जा रहा है गर्मियों में दो या तीन बार लगाया जाता है मुख्य रूप से सहयोग सुभाष प्रधान , बेगमपुर राजकुमार नेताजी ,केवल कृष्ण एडवोकेट ,श्री रामलीला सभा के अध्यक्ष सुखदेव , पूर्व प्रधान अमित त्यागी, अंकित त्यागी, संजू बर्फ वाला, विकास बालाजी डेयरी, श्याम कुमार ,नितिन कुमार, सुरेश ,डा सोनू ,पूर्व प्रधान राजवीर ,डॉ हिमांशु त्यागी ,गंगा भावी बुलबुल आदि का विशेष सहयोग रहा अशिवनी त्यागी जी ने सभी का धन्यवाद दिया और ऐसे सामाजिक कार्यों में आगे भी सहयोग देने की अपील की।
राजसत्ता पोस्ट के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए दिए गए नंबर पर अपना नाम लिखकर मैसेज कर दे
8171660000
" "" "" "" "" "