मंदवाडा निवासी युवक ने बुढ़ाना सीओ कार्यालय के सामने किया आत्मदाह का प्रयास

मुज़फ्फरनगर:बुढ़ाना क्षेत्र के गांव मंदवाडा निवासी फरमूद की पत्नी रेशमा के अचानक घर से गायब हो जाने पर 25 फरवरी को बुढ़ाना कोतवाली में गुमशुदगी में मुकदमा लिखा गया था। जिसके बाद 15 मार्च को देवबंद क्षेत्र में रेशमा का जला हुआ शव सड़ी गली अवस्था में मिला था। पुलिस ने फरमूद की तहरीर पर मंदवाडा ग्राम प्रधान फैज मौहम्मद, राशिद, अय्यूब, नौमान व शहनाज के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।
तीन दिन पूर्व पुलिस ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर रेशमा की हत्या का खुलासा करते हुए बताया था कि रेशमा अवैध संबंधों के चलते प्रेमी राशिद(सहारनपुर के गांव नूनाबड़ी) को ब्लैकमेल कर रही थी। जिस कारण राशिद ने रेशमा की हत्या कर दी थी। जांच के बाद पुलिस ने अन्य आरोपियों के नाम मुकदमे से हटा दिए थे। रेशमा के पति फरमूद का आरोप है कि पुलिस ने जिन आरोपियों के नाम मुकदमे से हटा दिए थे, उनमें भी कुछ लोग हत्या में शामिल थे और उक्त आरोपियों द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस की कार्य प्रणाली से क्षुब्ध होकर फरमूद ने मंगलवार को बुढ़ाना में सीओ कार्यालय के सामने तेल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दौडभाग कर फरमूद से तेल की कैन और माचिस को छीना और स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कस्बे की सीएचसी पर भर्ती कराया।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *