मुज़फ्फरनगर:खतौली गुरुद्वारा माता राममूर्ति जी मे कल रात्रि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब एवं श्री गुरु अर्जन देव महाराज जी का प्रकाश पर्व गुरुबानी शब्द कीर्तन एवं गुरु साहब के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालकर बड़ी श्रद्धा भाव से मनाया गया जिसमे मुज़फ्फरनगर से वरिष्ठ भाजपा नेता श्री अशोक बाटला एवं समाजसेवी, किसान चिंतक सरदार सतनाम सिँह हँसपाल एवं काकड़ा से आयी दो बच्चियों एवं अन्य को शब्द कीर्तन करने पर प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरु घर के सर्वोच्च सम्मान सरोपाओ से सम्मानित किया गया!कार्यक्रम का संचालन सरदार सतनाम सिँह खतौली वालो द्वारा किया गया! रात्रि 9बजे सरबत दे भले की अरदास ज्ञानी सोहन सिँह द्वारा की गई उपरांत गुरु का अटूट लंगर संगतो को छकाया गया!
इस मौके पर मुख्य रूप से सरदार विरेन्दर सिँह मान, सरदार तजेन्दर सिँह प्रधान जी ,जोगिंदर सिँह सलूजा, रिंकू सिँह सलूजा, आदेश बहन जी,लता रानी मंडल माहमंत्री महिला मोर्चा, प्रवीण ठकराल, अवतार सिँह, सतपाल सिँह सकरेट्री सिँह सभा ,जसबीर सिँह खजाँची,आशीष रावल, नितिन ग्रोवर,गोगिया जी,विद्याभूषण साहनी ओम जी मोबाईल, सुमित रहेजा महेन्दर सिँह,काकड़ा से विनोद सिंह पप्पू,अनिल सिँह,जयचंद सिँह, राजेंद्र सिँह, गजेंद्र सिँह, विनोद सिँह, सुरेश फौजी,प्रमोद कौर, सिमरन कौर, सुसमा कौर, तन्नू कौर, मीनू कौर, छाया रानी को आदि ने उपस्थित रहकर गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त की।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *