पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय के चमाली रोड में बड़ा सड़क हादसा हो गया। बारात से लौट रही जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार सुबह का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सुबह तड़के एक जीप पिथौरागढ़ से लौट रही थी। जीप में सवार सभी लोग हंसी-खुशी वापस लौट रहे थे। इस दौरान वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के दौरान वाहन में आठ लोग सवार थे। जिनमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों का विवरण
हादसे में अंगद कुमार (30) पुत्र जगत राम निवासी डूंगरी रावल, पवन कुमार (37) पुत्र जगत राम निवासी डूंगरी रावल, अजय कुमार (31) पुत्र होशियार राम निवासी डूंगरी रावल और कैलाश राम (42) पुत्र शोबन राम निवासी डूंगरी रावल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल बताए जा रह हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
" "" "" "" "" "