मुज़फ्फरनगर:मंसूरपुर हाईवे पर घासीपुरा के सामने गन्ना केन यार्ड से शुगर मिल की ओर गन्ने से भरे ट्रॉले को लेकर जा रहे ट्रॉले में पीछे से तेज गति से आ रहे कंटेनर ने मारी टक्कर।जिससे ट्रैक्टर सवार मुबारिकपुर निवासी प्रदीप त्यागी पुत्र सुरेंद्र त्यागी की मौके पर हुई दर्दनाक मौत।
कंटेनर चालक मौके से फरार।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाने में मृतक के परिजन दे रहे कंटेनर चालक के खिलाफ तहरीर।
किसान की दुर्घटना में हुई मौत को लेकर मुआवजे को लेकर धरने पर बैठे किसान
वही मंसूरपुर शुगर मिल से मुआवजे को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी सुनील त्यागी भारतीय किसान यूनियन राजनीतिक के युवा जिला अध्यक्ष अक्षु त्यागी सोनू त्यागी,बॉबी त्यागी,अशोक त्यागी,नीरज प्रधान,हिमांशु त्यागी,गुल्लू त्यागी,राजू त्यागी आदि किसान मंसूरपुर शुगर मिल में धरने पर बैठे
" "" "" "" "" "